Subscribe My Site

Aadhar Download Aadhar card kaise Download karein

            Aadhar Download Aadhar card kaise Download karein

सबसे पहले आपको बता दूँ की Aadhar Card Download करना के लिए आपको आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर या फिर वर्चुअल आईडी नंबर   की जरुरत पड़ेगी 

अगर आप भी Unique Identification Authority Of India (UIDAI) के पास ( Aadhar Card )  लिए अप्लाई किया है | और अभी तक आपके पास नहीं पहुंचा है या अगर आपका Aadhar Card खो गया है | तो इसका समाधान आपके पास  ही मौजूद है | आइये आपको बतातें है कैसे क्या करना है |

जब आप Aadhar Card  के लिए अप्लाई करतें है| तो Aadhar Card बनने की प्रकिर्या पूरा होने में 15 से 20 दिन   लगता है | जब पूरा वेरिफिकेशन होने बाद आपको आधार कार्ड बन जाने पर आपको इसका अपडेट आपके दिए गए मोबाइल नम्बर पर SMS दिया जाता है | 

इसके बाद आप आराम से अपना Aadhar Card Online Download करके उसका प्रिंटआउट निकल कर किसी भी जरुरी काम के लिए इस्तेमाल कर सकते है | 


Aadhar Card को Online Download कैसे करें | Online Aadhar Card Download करना बहोत ही आसान है 


इसके लिए आपके पास सिर्फ Aadhar Number या Enrolment ID Number होना बहोत जरुरी है | 
और अगर आपके पास ( VID ) वर्चुअल आईडी भी हो तो आप Aadhar Card Download कर सकतें है 


Enrolment ID या Aadhar Card Number या फिर VID Number इनमे से कोई एक चुने जो आपके पास मौजूद है | 
  1. अगर आपने Enrolment ID सेलेक्ट किया है तो Enrolment ID Number के साथ तारीख और Capctha Code डालें अगर आप अपना चेहरा छुपाना चाहतें  साथ में एक Option मिलेगा  I Want a Masked उस पर क्लिक करना होगा 
  2. अगर आपने Aadhar Card Select किया है तो आपको 12 अंको का Aadhar Number और Captcha Code और OTP भरना होगा 
  3. अगर आपने Virtual ID सेलेक्ट किया है | तो आपको 16 अंको का VID Number डालना होगा और Captcha Verfication करना होगा फिर आराम से डाउनलोड कर सकतें है 
Download करने बाद आपको आपका Download File PDF में मिलेगा लेकिन उसको ओपन करने पर उसमे पासवर्ड डालने को बोलेगा इसको खोलने के लिए आपके Aadhar Card में दिए गए नाम के पहले 4 लेटर्स और उसके बाद अपने नाम का वर्ष डालना होगा 
जैसे अगर आपका नाम है RADHA YADAV और आपका जन्म का साल 1996 है तो आपका ;पासवर्ड RADH1996 होगा 

ध्यान रहे आपको पासवर्ड में हमेशा कैपिटल लेटर में डालना है | नहीं तो आपका पासवर्ड गलत हो जायेगा 
डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें 



आप लोगो का कोई सुझाव हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं धन्यवाद?

left-sidebar

Post a Comment

0 Comments