Samsung Galaxy A21 FULL SPECIFICATIONS
Samsung Galaxy A21 रिलायबल बजट में लॉन्च करने जा रही है। इस फोन में कार्ड रियर कैमरा पैनल और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा रहा है।
Samsung स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung जल्द ही मार्किट में एक नया हैंडसेट लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन का नाम Samsung Galaxy A21 बताया जा रहा है। इस फोन के बारे में पिछले काफी समय से चर्चे की जा रही है।
अगर इसकी कीमत बात करें तो लगभग बताया जा Rs.12000 रूपए राखी गई है हलकी अभी फिक्स नहीं की गई है की कितना कीमत रहेगी लेकिन सूत्रों चला है की इसकी कीमत 12000 ही रहेगी|
सूत्रों से पता चला है की कंपनी इस फोन को मिड-रेंज बजट में लॉन्च करने जा रही है। इस फोन में कार्ड रियर कैमरा, पंच-होल फ्रंट पैनल और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है। इसके साथ इस फोन में Infinity-O डिस्प्ले दिया जा रहा है।
एक रिपोर्ट से पता चला है की , Samsung Galaxy A21 में कार्ड रियर कैमरा दिया जा सकता है।सुनने में आया है की इस फोन में ड्यूल-LED फलैश दिया जा रहा है लेकिन अभी पुरूफ़ नहीं हुआ है की ड्यूल led फ़्लैश दिया जायेगा या नहीं।
सेंसर की बात करें तो Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer इसके साथ Rear-Mounted Fingerprint Sensor phone भी बनाया जा सकता है।
फोन में मैक्रो कैमरा दिया जा रहा है जो Camera Features Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus में मदद करेगा।
Samsung Galaxy A21 में Processor Octa-core (1.8 GHz, Dual-core, Cortex A73 + 1.6 GHz, Hexa Core, Cortex A53) और 4 GB RAM दी जा रही है।
इसके स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 64GB स्टोरेज भी दी जाने की अपेछा की जा रही है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया जा रहा। हालांकि, इस फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।
Key Specs
RAM 4 GB
Processor Samsung Exynos 7 Octa 7904
Rear Camera 12 MP + 8 MP + 2 MP + 2 MP
Front Camera 8 MP
Battery 4000 mAh
Display 6.3 inches
Storage
Internal Memory 64 GB
Expandable Memory yes Up to 512 GB Camera
MAIN CAMERA
Camera Setup Quad
Resolution 12 MP Primary Camera
8 MP, Wide Angle Camera
2 MP Camera
2 MP, Depth Camera
Autofocus yes
Flash yes LED Flash
Image Resolution 4000 x 3000 Pixels
Settings Exposure compensation, ISO control
Shooting Modes Continuous Shooting, High Dynamic Range mode (HDR)
Camera Features Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus
FRONT CAMERA
Camera Setup Single
Resolution 8 MP Primary Camera
यह भी पढ़ें
इससे पहले सूत्रों से चला है की Samsung Galaxy A21 में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ Infinity-V डिस्प्ले भी उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई थी। लेकिन अब नहीं Infinity-V आपको बता दें कि इससे पहले Infinity-V डिस्प्ले के साथ Galaxy M10s और Galaxy A20s में भी दिया गया दिया गया था।
0 Comments